🛑देवरिया
स्कूल ऑफ एंसीएन्ट विजडम इन बेंगलोर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय एग्रो इकोलॉजी डोनर कन्वेंशन में पैनल डिस्कसन में प्राकृतिक जैविक कृषि सागर मध्यप्रदेश से विषमुक्त मल्टीलेयर खेती के लिए समर्पित आकाश चौरसिया भी शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय 50 से अधिक दाता संस्थाए शामिल रही।
इस विमर्श में सस्टेनेबिलिटी, बाइबिल्टी और बॉयोडिस्पोजबिल्टी हेतु सभी एक राय दिखे।
कार्यक्रम में मानव, पशु, मृदा व पर्यावरण पर विशेष चर्चा के साथ सबके स्वास्थ्य, समृद्धि व शिक्षा के क्षेत्र में सार्थक व प्रभावशाली कार्य पर फोकस रहा।

✍️रिपोर्ट मृत्युंजय गुप्त, विशारद