🔴बदायूं प्रभारी/ विवेक गुप्ता की रिपोर्ट-*

जैसे ही सहसवान विधानसभा सीट से बृजेश यादव की जीतने का ऐलान हुआ उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई कल सुबह 8:00 बजे जैसे ही वोटों की गिनती शुरू हुई और रुझान आने शुरू हुए तो उसमें डी.के भारद्वाज बहुत आगे चल रहे थे और उनके पीछे बसपा प्रत्याशी हाजी बिट्टनन चल रहे थे और तीसरे नंबर पर बृजेश यादव थे जिससे एक बार बृजेश के समर्थक मायूस होते दिखने लगे लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता गया बृजेश यादव को पूरा विश्वास था उन्होंने कहा मुझे पूरा विश्वास है अंत में जीत मेरी होगी क्योंकि जनता ने जो मुझे प्यार दिया है उस पर मुझे पूरा भरोसा है।

और शाम होते होते जैसे ही बृजेश यादव ने बढ़त बनाना शुरू की उसके बाद रुकने का नाम नहीं लिया और बराबर बढ़त बनाये चले गये जिससे उनके समर्थकों का जुनून और जोश भी वैसे वैसे बढ़ने लगा और अंत में उन्हें विजय घोषित कर दिया गया बृजेश यादव ने बाहर निकलकर कहा की मैं सहसवान विधानसभा की जनता का बहुत आभारी हूं कि जिसने मुझे पूर्व मंत्री रहे मेरे पिताजी ओंकार सिंह जी से भी ज्यादा मतों से जीता कर विजय बनाया है मैं वादा करता हूं आप लोगों के हर सुख दुख मैं आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा।
उन्होंने सभी अपने कार्यकर्ताओं का भी शुक्रिया अदा किया जिन्होंने रात दिन मेहनत करके आज यह जीत दिलाई है उनके जीत की खबर सुनकर सहसवान के मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद के सभासद मोहम्मद अकिल ने लोगों को मिठाई खिलाकर उनका का मुंह मीठा कराया और बृजेश यादव की जीत का जश्न मनाया साथ ही बृजेश यादव को जीत की मुबारकबाद दी।