(अनिल पासवान की रिपोर्ट)

जनपदमहराजगंज के बृजमनगंज ब्लाक में कर्मचारियों की मिली भगत से लाखों रुपए सरकारी धन का गमन का मामला प्रकाश में आया है इस संबंध में समाजवादी पार्टी के विधानसभा महासचिव विनोद जायसवाल ने डीएम सीडीओ डीपीआरओ बीडीओ को पत्र भेज कर जांच कराने की अपील की।विनोद जायसवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ ने कोविड माहामारी मे प्रदेश के प्रत्येक ग्राम सभा शनिवार एवं रविवार को लाकडाऊन के दौरान साफ सफाई एवं सेनेटाइजर कराने का का कार्य ग्राम प्रधान एवं सबंधित अधिकारियों के माध्यम से कराने के लिए कडाई से पालन करने को आदेशित किया गया है कोविड महामारी मे शासन द्वारा लाखों रुपए समय समय पर साफ सफाई एवं सेनेटाइजर के नाम पर प्रत्येक ग्राम पंचायत में भेज रही है। उन्होंने पत्र के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि मेरे ग्राम पंचायत मटिहनवा बृजमनगंज मे फर्जी तरीके से दिनांक 21/07/2021 को साफ सफाई एवं सैनिटाइजर के नाम पर 93550 रुपए की निकासी बाबा एसोसिएट फर्म के नाम फर्जी बिल वाउचर लगाकर भुगतान ले लिया गया है जबकि ग्राम पंचायत में साफ-सफाई एवं सनराइजर का कार्य हुआ ही नहीं है उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए दोषियों के खिलाफ जांच कराकर उचित कार्रवाई करने की अपील की है।