🔴महराजगंज / नगर पंचायत बृजमनगंज कस्बे दो वर्ष पूर्व ग्रामीण पेय जल योजना के अंतर्गत पाईप लाइन बिछाया गया था।जिसका उद्घाटन अक्टूबर सन् 2019 ग्राम शाहाबाद के देवगढवा मे पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने पानी की टंकी का उद्घाटन करके किया था।आधे कस्बे में जल की आपूर्ति की गई और आधे कस्बे मे पाइप डालकर कार्य बंद कर दिया गया था।नगर पंचायत का चुनाव नजदीक आते ही अचानक राजनीतिक दल एवं ठेकेदारों को जनता की याद आते ही पुनः एक बार अधूरे पड़े पाइप लाइन को चालू करने के लिए कस्बे के मुख्य मार्ग को तोड़कर पाइप डाला जा रहा है।जल निगम द्वारा जगह जगह रोड को काटकर वाटर सप्लाई दौडाया जा रहा है।लोगों के घरों से पानी के निकास के लिए बना हुआ नाली अवरुद्ध हो गया है।जब पानी का आवागमन नहीं होगा तो बरसात में नाली से पानी निकल कर मुख्य मार्ग पर फैलेगा जिससे वातावरण प्रदूषित होगा । इस बारे में कार्य करा रहे ठेकेदार आर के दिवेदी ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा परमीशन लेने के बाद रोड को काटकर पाइप डाला जा रहा है।एके कंट्रक्शन इलाहाबाद द्वारा ₹296000 का पेमेंट पीडब्ल्यूडी को कर दिया गया है।बताते चलें कि नगर पंचायत घोषित होने के बाद से अभी तक सिर्फ ठेकेदार ही लाभ उठा रहे हैं ।