✍️जगदम्बा जायसवाल की रिपोर्ट

विधानसभा ब्यापार मंडल एवं अधिकारियों का बृजमनगंज ब्यापारियों ने किया सम्मान

🔴महराजगंज।नगर पंचायत बृजमनगंज कस्बे में मुख्य मार्ग सडक के दोनों तरफ बसे ब्यापारी एवं दुकानदारों ने अधिकारी द्वारा दी गई सूचना पर अमल करते हुए ब्यापार मंडल विधानसभा अध्यक्ष आशीष जायसवाल के निर्देश पर अपने टीन शेड छाजन, पतरा वगैरह हटाते हुए अपने सभी दुकान नाली के अंदर हद मे करते हुए स्वतः हटा लिया गया।आशीष जायसवाल ने कस्बे के ब्यापारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि जिस प्रकार आप सभी ब्यापारियों ने हमारा एवं अधिकारियों का सम्मान करते हुए अपनी दुकान को पीछे किया है हम हमेशा आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडा रहेंगे।हमारे संगठन के होते हुए किसी भी छोटे *ब्यापारी या बडे दुकानदार को *कोई भी परेशानी नहीं आने देगें।बताते चलें कि बृजमनगंज कस्बे के ब्यापारियों को तहसील द्वारा नोटिस दिया गया था कि सरकारी भूमि का अतिक्रमण किया है।जिसके संबंध में वृहस्पतिवार को तहसीलदार,पीडब्ल्यूडी, लेखपाल ने कस्बे का निरिक्षण कर बृजमनगंज कस्बे के मेन रोड कॉलेज रोड पर दोनों साइड बसे हुए सभी व्यापारी भाइयों को चेतावनी देते हुए कहा कि अपनी दुकान के आगे लगे हुए टीन शेड को निकालने की चेतावनी देकर गये थे कि पटरी पर दुकान या किसी प्रकार सामान ना रखे।विधानसभा ब्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने अधिकारियों से वार्ता कर बीच का रास्ता निकालते हुए समय मांगा।तो उन्होंने सहमति जताते हुए कहा कि यदि सभी दुकानदार नाली के अंदर अपनी दुकान कर ले एवं टीन शेड उपर से हटा ले तो शायद कुछ समय के लिए लोगों को राहत मिल सकता है।आशीष जायसवाल ने एक एक घर जाकर ब्यापारियों से हाथ जोड़ कर निवेदन किया कि आप सभी टीन शेड हटा ले नाली के अंदर रहकर दुकान रखें।कस्बे के ब्यापारियों ने ब्यापार मंडल अध्यक्ष का मान सम्मान रखते हुए अपने टीन शेड हटा लिया।कस्बे के ब्यापारी मनीष जायसवाल, नरेश जायसवाल,गणेश जायसवाल, विवेक कुमार, सुवाष गुप्ता, राजन जायसवाल, राजेंद्र वर्मा, बैजनाथ जायसवाल, दिलीप वर्मा,*कमरुद्दीन, गौरव जायसवाल, गोपाल राजेंद्र जायसवाल, राजू जायसवाल, संजय वर्मा आदि लोगों ने विधानसभा ब्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष जायसवाल की सराहना की ।