🟥संवाददाता तौफ़ीक़

चंदौली।।क्षेत्राधिकारी चकिया परमवीर सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी बबुरी अतुल कुमार द्वारा अर्धसैनिक बल के साथ थाना क्षेत्र के कस्बा में आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष भयमुक्त कराने का संदेश देने के लिए पैदल रुट मार्च किया।थाना बबुरी के क्षेत्र बबुरी,बनौली चट्टी,सिरकुटिया,लेवा,तक पैदल गस्त कर आमजन को निर्भिक होकर मतदान करने की अपील किया।लगातार अपने उत्कृष्ट कार्यो को लेकर आम जनता में अपना अलग स्थान बना ने वाले थाना प्रभारी अतुल कुमार के कार्यो की सराहना स्थानीय जनता खूब कर रही है।पैदल गस्त में क्षेत्राधिकारी चकिया रामवीर सिंह पैरा मिलिट्री के सहायक कामन्डेन्ट के अलावा बबुरी कस्बा इंचार्ज एस एन शुक्ला उप हेड कांस्टेबल मनोज सिंह सतेंद्र पांडेय।कांस्टेबल राहुल गौरव कृष्ना सुमित अमित समेत भारी मात्रा में थाने की फ़ोर्स के अलावा एक प्लाटून पैरा मिलिट्री के जवान रहे।