💢जी. पी. दुबे
संवाददाता
9721071175

🟥बस्ती 10 जुलाई कुदरहा बाजार में 3 जुलाई को पीड़ित दशरथ के पक्के मकान को बुलडोजर द्वारा गिराए जाने के मामले में उप जिलाधिकारी सदर विनोद पांडे और नायब तहसीलदार वीर बहादुर सिंह मौका मुआयना करने कुदरहा पहुंचे |

पीढ़ी दशरथ का हाल-चाल लेने के बाद उसको न्याय का भरोसा दिलाया |
पीड़ित दशरथ के मौखिक शिकायत पर आराजी संख्या 206 खलिहान की जमीन पर पहुंचे और कागजातों के जाँच के पश्चात रामकेश के दुकान को अवैध पाया |
तत्काल उप जिलाधिकारी सदर द्वारा कार्यवाही करते हुए बुलडोजर मंगवा कर अवैध निर्माण को ध्वस्त करवा दिया गया |
गौरतलब है कि कूदरहा के प्रधान इंद्र कुमार चौधरी द्वारा सरकारी भूमि का हवाला देकर गरीब दशरथ के घर को 3 जुलाई को बुलडोजर द्वारा ध्वस्त करवा दिया गया था |
मौके पर प्रभारी राजस्व निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप, लेखपाल अनिल प्रजापति,थानाध्यक्ष लालगंज बृजेंद्र पटेल, चौकी प्रभारी कूदरहा अरविंद यादव सहित भारी संख्या में पुलिस बल और ग्रामीण मौजूद रहे |