🟠उमानाथ यादव ************************
🟥रायबरेली- शुक्रवार की भोर सुबह जिले में बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर मां पतित पावनी भागीरथी के चरणों में गंगा स्नान किया और मां पतित पावनी भागीरथी के निर्मल जल में गंगा स्नान किया और पूजन अर्चन कर अपने परिवार किस सुख समृद्धि की कामना किया तथा लोग साइकिल मोटरसाइकिल चार पहिया वाहनों से गंगा मैया की जय कार लगाते हुए गंगा स्नान घाटों पर पहुंचे इसमें जिले के चंदिकन घाट रालपुर घाट गेंगसों डलमऊ लुक चांदपुर गोकर्ण बादशाहपुर सहित विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया इसी प्रकार से डलमऊ के विभिन्न घाट जिसमें सड़क घाट वीआईपी घाट संकट मोचन घाट पथवारी देवी घाट दीन शाह गौरा घाट इत्यादि स्थानों पर श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया इसी तरह से दक्षिण वाहिनी मां गंगा गोकर्ण ऋषि की तपस्थली गोकना घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। वहीं मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में श्रद्धालुओं ने तथागत गौतम बुद्ध का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया और वक्ताओं ने बताया कि दुनिया को अहिंसा, करुणा, प्रेम व मानवता का संदेश देने वाले बुद्ध के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। इसके पहले समिति के महासचिव पं. जितेंद्र द्विवेदी ने वैदिक मंत्रोचार से भगवान बुद्ध की विधिवत पूजा अर्चना की गई। समिति के सचिव व वरिष्ठ पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि द्वारा बुद्ध पूर्णिमा पर प्रवास पर आए श्रद्धालुओं ने पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर समिति द्वारा आयोजित गंगा महाआरती एवं दीपदान में भाग लिया और लोककल्याण की कामना की। स्नानार्थियों की सुरक्षा व सुविधा के लिए समिति द्वारा लाउडस्पीकर से गहरे जल में स्नान न करने, अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करने की अपील लगातार की जाती रही। तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता और प्रभारी निरीक्षक बालेंदु गौतम दल बल के साथ मौजूद रहे। इस अवसर पर गणपत मिश्र, गया प्रसाद, अर्पित कुमार, रामराज मौर्य रामदेव डॉ राजेंद्र पांडे, डॉ अशोक मिश्रा,अमित कुमार, गोलू निषाद, अंदनादेवी ,अर्चना देवी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।