🔴डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता आमिर उल इस्लाम के द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
जिसमें वृक्षारोपण रक्तदान के लिए युवाओं ने ब्लड ग्रुप एवं नाम डायरी में दर्ज कराया। जब किसी को भी रक्त की जरूरत होगी, रक्तवीर चलकर रक्तदान करेंगे।
बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता एवं इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता में चार ग्रुप की टीमों ने भाग लिया। इसमें ग्रुप ए ने बाजी मारी। 70 अंक लाकर जबकि ग्रुप बी दूसरे स्थान पर रही। ग्रुप ए की ओर से मरियम परवीन, आयशा खातून, मोहम्मद दिलनवाज, और मोहम्मद समीर ने भाग लिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 70 अंक लाकर विजेता हुए छात्र एवं छात्राओं को आमिर ऊल इस्लाम ने पुरस्कृत किया एवं समाज और मानवता के प्रति जागरूक किया। आमिर उल इस्लाम ने छात्र एवं छात्राओं को बताया कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने इंसानियत का सच्चाई का अच्छाई का मोहब्बत का अनुशासन का बुजुर्गों को सम्मान का गरीबों एवं मजदूरों को मदद का मूल के अन्य प्रगति खुशहाली एवं राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया । हम सब उनकी बातों को अमल करेंगे तो हम और हमारा समाज आगे बढ़ेगा ।

बच्चों ने भी आमिर के पूछे गए सवाल जवाब एवं अन्य कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।