🟥रायबरेली ऊंचाहार। शिक्षा के बगैर विकसित समाज व देश की कल्पना व विकास संभव नहीं है। शिक्षा जीवन में अमोल है। उक्त उदगार बीबीपी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव पर बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ने व्यक्त किए। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने की अपील की तथा विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह में बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से लोगों की खूब वाहवाही बटोरी। विजयी प्रतिभागी बच्चों को मुख्य अतिथि ने मेडल, प्रमाण पत्र व पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।

शनिवार को बीबीपी पब्लिक स्कूल पूरे छीटू सिंह का वार्षिकोत्सव विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी का प्रबंधक अजीत मौर्य ने बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल नैंसी यादव ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट और विद्यालय की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और अभिभावकों से भावी पीढ़ी के बेहतर विकास व संपन्नता के लिए बच्चों को पढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने विद्यालय के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम नाटक, प्रहसन, गीत, नृत्य, कविता, कव्वाली आदि की प्रस्तुतियों से बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नन्हे मुंहे बच्चों ने ‘मां तुझे सलाम’, ‘दिल छोटा सा’ कार्यक्रम की प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी। इसमें अहीबा खान, सिद्धार्थ, स्वीटी, आरोही, महक ने शानदार रोल निभाया। वहीं छात्र-शिक्षक के संबंध को दर्शाती सुहानी, निधि, तृप्ति, आर्यन, नीरज, दिव्यांशी, अंजली, रंजना यादव द्वारा प्रस्तुत कव्वाली ने लोगों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। समारोह में विजय विश्वकर्मा, अशोक कुमार यादव, शिव कुमार, सुंदर लाल मौर्य, राधेश्याम मौर्य, वहाज खान, एडवो. आरबी मौर्य, अजय मौर्य समेत बड़ी संख्या में अभिभावकगण, छात्र व शिक्षक गण मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका अंशिका गुप्ता व साधना मौर्या ने संयुक्त रूप से किया।