🟥देवरिया

मान्यता प्राप्त टीचर्स एसोसिएशन (बेसिक) उत्तर प्रदेश जिला इकाई देवरिया की बैठक आज शनिवार को सोंदा स्थित रॉयल मैरेज हाल में हुई।जिसकी अध्यक्षता बद्रीनारायण यादव ने की।जिसमे बद्रीनारायण यादव ने बताया कि बी o टी o सी o पत्राचार अभ्यर्थियों का शासनादेश 6दिसंबर 1994 के तहत मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत अनट्रेंड टीचर्स को दो वर्षीय पत्रकार प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई थी।जिसमे प्रदेश भर वर्ष 1996में लगभग 6435अभ्यर्थी प्रथम वर्षीय परीक्षा में सम्मलित हुए।
परंतु उनका परीक्षाफल घोषित नहीं किया गया।उसके बाद वर्ष 1976और1986 में कराए गए माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में परिषदीय विद्यालयों मे नियुक्ति
प्रदान किया गया ।उसके बाद 1996 में 6435अभ्यर्थियों का परीक्षाफल घोषित नहीं हुआ।उसके बाद बी o टी o टी o पत्राचार व्यवस्था समाप्त कर दिया गया।जिसको लेकर सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी गई।जिसके बाद राज्य सरकार ने उक्त व्यवस्था बहाल की और 3240 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण पूर्ण कराकर 2007और 2008 का प्रमाण पत्र निर्गत किया गया और 2004 एवम 2009 में प्राथमिक विद्यालय में बद्रीनारायण सिंह यादव, वी के तिवारी एवम धर्मपाल सिंह आदि सैकड़ों अभ्यर्थियों को 2004और 2009में नियुक्ति प्रदान की गई।उक्त आधार पर 3240अभ्यर्थियों ने संगठन के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ में रिट दाखिल किया गया।जिसको स्वीकार करते हुए।
माननीय सर्वोच्च न्यायालय में विशेष अनुज्ञा याचिका के आधार पर मान्यता प्राप्त टीचर्स एसोसिएशन के 832सदयो एवम पदाधिकारियों के नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया।संगठन के द्वारा लगभग 28वर्षो तक लगातार संघर्ष किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के सी आर्य प्रदेश अध्यक्ष ने कहा सरकार आदि न्यायालय के आदेशों का पालन नहीं करती है तो संगठन अग्रिम कार्यवाही को बाध्य होगा।हमे अपनी एकता बनाए रखना है।संचालन सुभाष यादव ने किया एवम बैठक में प्रदेश महासचिव अवधेश शर्मा संगठन मंत्री शंभू शर्मा,विशिष्ट अतिथि संजय पांडे, शलेंद्र मिश्र,चिराग उपाध्याय, गुड्डू सिंह ने अध्यक्ष को साल भेट किया।बैठक का संबोधन जिलाध्यक्ष देवरिया विजय प्रकाश जायसवाल एवम जिला महासचिव एवम मीडिया प्रभारी विजय शंकर तिवारी तथा विनोद पाठक,प्रेम सिंह ,हरिश्चंद्र सिंह,लल्लन यादव ने किया।