🛑सन्त कबीर नगर/पौली ब्लॉक परिसर पौली कार्यालय के समान बीसी सखियों ने अपनी समस्याओं को लेकर चार सूत्रीय माँग करते हुए बीडीओ महाबीर सिंह को एक ज्ञापन सौंपा ।

प्रदर्शन करने वाली बीसी सखियों में अनुपम,संगीता जानकी , अंजली त्रिपाठी, विद्यावती ,नर्बदा देवी सहित दो दर्जन महिलाओं कहना है । कि जबसे हम बीसी सखियों का चयन ग्राम पंचायत स्तर पर हुआ। कोई कार्य नही लिया गया सरकार द्वारा मिलाआदेश दिया गया कि फिनो डिवाइस का 37760रूपया ले लिया गया फिनो और आज तक फिनो डिवाइस चालू हि नहि है और सरकार को नाम को बदनाम करने पर फिनो कम्पनी तूली है और समुह के महिलाओं से पैसा ले लिया गया है और फिनो पेमेंट डिवाइस बेकार पड़ा हुआ है। इसके लिए मनरेगा भुगतान के लिए ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया जाय।
फिनो बैंक द्वारा मिला हुआ डिवाइस को बदला जाय।
हम सब बीसी सखियों को ग्राम पंचायत भवन में ही कार्य करने की सुविधा दिया।
सभी बीसी सखियों को अपने नजदीकी बैंक में ओ0 डी0 एकाउंट खोलने के लिए फिनो बैंक को निर्देशित किया जाय। इस मौके पर कौशिल्या देवी ,संगीता , रिंकी, अनिता देवी,रीता सहित तमाम बीसी महिलाएं मौजूद रही।