🟥रोहनिया वाराणसी ।जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अंतर्गत राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ से संचालित उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण वाराणसी से स्वजन फाउंडेशन लखनऊ टीम के द्वारा आराजी लाइन ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल ने दीप प्रज्वलन कर किया।कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि पानी बचाना सबका कर्तव्य और धर्म है क्योंकि पानी के लिए विश्व युद्ध होना सुनिश्चित है अगर आज से हम पानी को नहीं बचाते हैं तो आने वाले भविष्य में पानी के लिए एक विश्व युद्ध होना है। स्वजन फाउंडेशन लखनऊ के रामस्वरूप पटेल ने लोगों को जल संरक्षण जल गुणवत्ता के विषय में विस्तार पूर्वक बताया।कार्यक्रम के अंत में गांव गांव जाकर जल संरक्षण के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए जल संरक्षण जागरूकता प्रचार वाहन को खंड विकास अधिकारी राजेश यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाल विकास परियोजना अधिकरी मनोज कुमार गौतम,जिला समन्वयक कार्यक्रम अधिकरी जितेंद्र कुमार सैनी, सर्वेश यादव सहायक जिला समन्वयक, कार्यक्रम अधिकरी अंकुश सिंह, पवन मिश्रा, वाटर टेस्टिंग रीता पटेल इत्यादि लोग मौजूद रहे।