🔴खीरों (रायबरेली) उत्तर प्रदेश थाना क्षेत्र के गांव बंगलहनखेड़ा मजरे किशुनखेड़ा निवासी बीएसएफ की 21 वीं बटालियन के जवान सुरेश कुमार यादव का हार्ड अटैक के कारण शहीद हो गए पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी जिले के शालूगुड़ा में बीएसएफ की 21 वीं बटालियन में तैनात थे उनकी शहादत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया जिले में शोक की लहर फैल गई अचानक वह बीमार पड़ गए । बटालियन के अन्य जवानों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया । जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है । मृतक सुरेश कुमार यादव वर्ष 1997 में बीएसएफ की 21 वीं बटालियन में जोधपुर में भर्ती हुए थे । वर्ष 2018 में उन्हें पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी जिले के शालूगुड़ा में तैनात किया गया था । मृतक सुरेश कुमार यादव की पत्नी बिटान यादव, बेटा अंकित यादव और अमन व पिता लक्ष्मी नारायण यादव रायबरेली के नेताजी सुभाष नगर राजघाट कानपुर रोड में मकान बना कर रहते हैं । आज उनका पार्थिव शरीर पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव बंगलहनखेड़ा मजरे किशुनखेड़ा रायबरेली पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया । संतोष यादव , मुन्ना यादव, अंकित यादव, एस पी यादव, गौरव यादव गांव के आस-पास के आदि लोग मौजूद रहे ।

वीर अहीर निर्माण सेना प्रदेश अध्यक्ष वाई. वी. आदित्या, प्रदेश अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ एडवोकेट जय सिंह यादव फौजी, प्रदेश अध्यक्ष अवधेश प्रताप यादव जिला अध्यक्ष – अतुल प्रधान,
जिला अध्यक्ष -(सैनिक प्रकोष्ठ) पी. के. बिलियम, जिला अध्यक्ष -(युवा प्रकोष्ठ) दीपक सिंह यादव,
जिला अध्यक्ष -(छात्र प्रकोष्ठ) संजय यादव, जिला उपाध्यक्ष अखिलेश यादव और संगठन के सभी पदाधिकारियों ने शहीद के शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की ।

रिपोर्ट एडवोकेट जय सिंह यादव फ़ौजी 9935421152 राही रायबरेली