✍️अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
🔴गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
स्व.राम रहस्य महाविद्यालय सिंहपुर में बीएड अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए बतौर मुख्य अतिथि प्रबंधक गिरीश राज त्रिपाठी ने कहा कि परिसर से विदाई भले हो जाए। लेकिन यहां से जाने के बाद विद्यार्थी नए पाठ्यक्रमों और जिम्मेदारियों के लिए संघर्ष करते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता अर्जित करने के बाद हमारा महाविद्यालय उनको सम्मानित करेगा। हम बीएड पाठ्यक्रम पूरा कर रहे सभी विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए समाजसेवी के के त्रिपाठी ने कहा कि विदा हो रहे विद्यार्थी अपनी सफलता के लिए के लिए निरंतर संघर्ष करें क्योंकि यह प्रतियोगिता का दौर है और इसमें आपको आगे निकलना है। स्वागत करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आज विदाई का दिन एक नई शुरुआत का दिन है। हम एक नई ऊर्जा के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में नया मुकाम हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें तथा अपने सपने को पूरा करें। यही शुभकामना है। कार्यक्रम में आभार ज्ञापन प्रवक्ता चक्रपाणि ओझा ने किया वहीं संचालन उज्जवल व प्रिया राय ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उप प्राचार्य डॉ अभय कुमार त्रिपाठी, मृत्युंजय मिश्रा, वीरेंद्र यादव, उमेश यादव, रजनी सिंह, कविता सिंह,ज्योति शुक्ला, अनामिका पासवान,आराधना पासवान,अजय पासवान,शिवानी मल्ल,रिया, मकसूद अहमद, प्रशांत गुप्ता, दिग्विजय,हरकेश निषाद, विशाल त्रिपाठी, आशीष शर्मा, प्रवेश श्रीवास्तव समेत अनेक छात्र छात्राएं मौजूद रहे।