डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकसित बिहार की अग्रसर हो रहा है। विकास के नए आयाम लिखे जा रहे है। लोग अमन चैन और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बनना चाहते हैं। उक्त बातें पूर्व ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने जमालपुर में नगर में जनसंपर्क के दौरान कही। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक कुरीतियों को मिटाने व समाज व परिवार में शांति स्थापित करने के लिए बिहार में शराबबंदी कानून लागू किया। शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए समाज के सभी लोगों को सहयोग करना चाहिए। शराबबंदी क़ानून और समाज मे सौहार्द स्थापित करने के कार्यो की पूरे देश ही नहीं विदेशों में भी चर्चा हो रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को 50 प्रतिशत तक आरक्षण देकर महिलाओं को सशक्तिकरण करने में अहम भूमिका निभा रही है। पूर्व मंत्री शैलेश कुमार ने शराबबंदी में आम जनों से पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जमालपुर मेरी कर्म भूमि है। मैं इसके विकास के लिए कार्य करते रहूंगा। पूर्व मंत्री ने पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित मुखिया, जिला परिषद, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंचों को बधाई देते हुए जनता की सेवा करने को कहा। मौके पर पूर्व एमएलसी लक्ष्मी देवी, जमालपुर जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, श्रीकांत सज्जू, बिपिन कुमार सिंह, रामबिलास दिवाकर, लालटू मंडल,अनिल कुमार यादव, रामवृक्ष तांती , गोपाल कृष्ण , चिरंजीवी सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।