डॉ शशि कांत सुमन
पटना। भारतीय रेलवे के द्वारा भारत के 123 रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण करने की योजना है। इस योजना के अंतर्गत भारत के 123 रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशनों के रूप में बनाया जाएगा जिसमे बिहार के चार स्टेशनो को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की योजना में शामिल किया जायेगा। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 123 स्टेशनों में पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल के साथ-साथ गया, बेगूसराय और मुजफ्फरपुर के रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण किया जाएगा। इन स्टेशनों के पुनर्विकास करने का एकमात्र उद्देश्य यात्रियों को सुखद यात्रा की अनुभूति कराना और रेलवे के सभी यात्रियों को उचित सुविधा देना है। गया स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने का एक और उद्देश्य यह भी है कि गया धार्मिक और पर्यटन के मामले में एक महत्वपूर्ण स्थान है। इस कारण गया स्टेशन के आसपास पर्यटन की सुविधाएं बेहतर बनाई जाएंगी। गया स्टेशन के पुनर्विकास में लगभग 173 करोड़ों रुपए की लागत लगने की संभावना है। चारों स्टेशनों के बिल्डिंग वर्ल्ड क्लास रूप से बनाए जाएंगे। जिनमें उचित मात्रा पर वेंटिलेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके साथ साथ ही रेलवे स्टेशनों के आसपास मॉल एवं मल्टीप्लेक्स का भी निर्माण किया जाएगा। सभी स्टेशनों को इको फ्रेंडली बनाया जाएगा। इसके साथ साथ इनमें उर्जा की खपत सौर ऊर्जा के माध्यम से पूरी की जाएगी। स्टेशन ऑफ बढ़ाने वाले यात्रियों के लिए बढ़िया पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह पार्किंग अंडर ग्राउंड होंगे। इसके साथ ही पहले की पार्किंग व्यवस्था को और भी दुरुस्त किया जाएगा। स्टेशन जाने वाली सड़कों का पुनर्निर्माण किया जाएगा। बता दे इसके साथ ही चारों वर्ल्ड क्लास स्टेशन के परिसरों में सुरक्षा जोन की व्यवस्था होगी। आगमन और प्रस्थान के लिए अलग-अलग द्वार बनाए जाएंगे। जिससे कि स्टेशन पर ज्यादा भीड़ भाड़ ना हो सके। स्टेशन के हर प्लेटफार्म पर एस्केलेटर एवं लिफ्ट की व्यवस्था की जाएगी । इसके साथ ही दिव्यांगों के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। स्टेशन पर सभी मूलभूत सुविधाओं जैसे कि इंटरनेट पीने का पानी, शौचालय की व्यवस्था की जाएगी। स्टेशन के बाहर उचित मात्रा में एटीएम और खाद्य वेंडर उपलब्ध होंगे।