डेंगू के बढ़ते प्रकोप से निपटने में नगर परिषद को जनसहयोग जरुरी – रणवीर कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी

✍️ANA/Indu Prabha

🟥खगड़िया (बिहार)। बढ़ते हुए डेंगू के प्रकोप पर नियंत्रित करने को लेकर नगर परिषद,की सूचना पर खगड़िया के कार्यपालक पदाधिकारी रणवीर कुमार के निर्देश पर विभिन्न वार्डों में ब्लीचिंग पाउडर, एनटी लार्वा लिक्विड का छिड़काव किया जा रहा है। आवश्यकता महसूस होने पर

 

 

बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने वार्ड नंबर 14 में छिड़काव कराने का विशेष आग्रह कार्यपालक पदाधिकारी रणवीर कुमार से किया। उन्होंने तुरन्त इसे अपने संज्ञान में लिया। नगर परिषद खगड़िया के वार्ड नं 14 स्थित वैशाली इलेक्ट्रॉनिक न्यूज मीडिया हाउस के निकटस्थ एरिया में सफ़ाई कर्मी राजेश मल्लिक ने जन स्वास्थ्य कीटनाशक टेमीकैप 50 टेमी फॉस 50 % ई सी दवाई का छिड़काव किया दूसरी तरफ बैजू मल्लिक ने कूड़े कचरे की सफ़ाई भी किया।