*-एसडीएम ने कराया अस्पताल सील,*

🟥*जनपद बदायूॅ प्रभारी- विवेक गुप्ता की रिपोर्ट/*

 

👉 बिसौली के झोलाछाप अस्पताल में आपरेशन के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई।
जिससे गुस्साए परिजनों ने एसडीएम से शिकायत की एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल सील करा दिया है।
जबकि परिजन अस्पताल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग कर रहे है।
यहां बता दें कि बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव परवेजनगर निवासी देवेन्द्र शर्मा ने पत्नी को प्रसव पीडा होने पर बिसौली के एक झोलाछाप अस्पताल में भर्ती कराया था।
भर्ती करते समय मौजूद झोलाछाप चिकित्सक ने शर्मा को भरोसा दिलाया था कि नार्मल डिलीवरी की जाएगी।
लेकिन आधीरात के समय देवेद्र शर्मा की

 

पत्नी का आपरेशन कर दिया। अप्रशिक्षित व्यक्ति के द्वारा आपरेशन करने के कारण नवजात शिशु की मौत हो गई। यहां यह भी महत्वपूर्ण है कि शिशु की मौत के कई घंटों के बाद परिजनों को बताया गया।
शिशु की मौत से नाराज परिजनों ने मामले की पुलिस व प्रशासन को सूचना दी।
सूचना पर एसडीएम बिसौली ज्योति शर्मा मौके पर पहुंच गईं।