*बिसौली – इलाके में आनलाईन ठग सक्रिय,*
*-दूसरे की डीपी लगाकर मांग रहे हैं रकम!*

🔻*जनपद बदायूॅ प्रभारी- विवेक गुप्ता की रिपोर्ट/*

 

👉 सावधान! बिसौली इलाके में आनलाइन ठग सक्रिय हैं दूसरे की डीपी लगाकर रूपयों की मांग कर रहे हैं।
कुछ लोगों को अपने मीठी मीठी बातों के जाल में फंसाकर ठगी कर रहे हैं। जबकि पुलिस इस मामले में कुछ भी नही कर रही है।
यहां बता दें कि पूरे इलाके में इस समय आनलाइन ठग सक्रिय हैं।
इस समय आप अक्सर अपने सोशल मीडिया पर लोगों को लिखते हुए पढ सकते हैं कि उसकी डीपी लगाकर या उसके नाम से रकम मांगी जा रही है। इसी बात से तय हो रहा है कि इस समय आनलाइन ठग सक्रिय हैं।
इन ठगों का ठगी का तरीका भी आपको बताते हैं। यह ठग किसी तरह से आपकी कान्टेक्ट लिस्ट से आपके मिलने वाले की फोटो निकाल कर अपने व्हाटसअप की डीपी बना लेते हैं
इसके बाद आपके फोन पर मैसेज भेजकर अपनी कोई गंभीर समस्या बताकर आपसे रूपयों की मांग करता है।

 

कई बार आपके व्यक्ति झांसे में आ जाता है। तब वह रूपए लेने के लिए क्ये आर कोड भेजता है।
जब कोई व्यक्ति इस क्यू आर कोड को स्केन कर उस पर रूपए डालता है तो कई बार खाता धारक का पूरा का पूरा खाता ही खाली हो जाता है।
इसके साथ ही किसी व्यक्ति के पास अचानक ही फोन आ रहा है कि आपने पहचाना मैं आपका फलां करीबी बोल रहा हूं।
मेरे खाते में कुछ समस्या आ रही है मैं आपके खाते में कुछ रूपए डलवाना चाह रहा हूं इसके बाद आप अपना गूगल पे या फोन पे नंबर दे देते हैं। इसके बाद यह ठग कुछ और जानकारियां लेते हैं। जब कोई व्यक्ति यह समझ लेता है कि खाते में पैसे आ ही रहे हैं जा तो नहीं रहे हैं।
यही गलती महंगी पड रही है इसके बाद खाते की पूरी की पूरी रकम निकाल ली जाती है। पुलिस कुछ भी नही कर पाती है। कई मामलो में यह ठग असफल भी हो रहे हैं
यदि पुलिस इन साइबर ठगों के खिलाफ जांच- पड़ताल कर धरपकड़ अभियान शुरू कर दे तो यह ठग ठगी करने में सफल ही नहीं हो पाऐंगे। और लोगों की मेहनत की गाढी कमाई ठगे जाने से बच जाएगी।