बिरहा को लोग आसानी से समझते हैं और सुनते हैं

🟥मेंहदावल/संतकबीरनगर

लोकगीत बिरहा गायन एक बहुत अच्छा प्लेट फ़ॉर्म है इसका आनन्द लेना चाहिए।
उक्त बातें एक विशेष भेंट में प्रसिद्ध एंव लोकप्रिय बिरहा गायक उजाला यादव ने ब्यक्त किया।
उन्होंने एक सवाल के जबाब में कहा कि किसी एक पार्टी या पार्टी के कार्यक्रमों के गाने के सवाल पर कहा कि भूखी तो रह नहीं सकती क्योंकि वर्ष में अधिकतम कार्यक्रम सपा पार्टी के मानने वालों का ही रहता है और सुनना पसंद भी वही अधिक करते हैं। तो वहाँ जाता हूँ।
हम एक लोकगायक हैं इसलिए हमें लोक गायक ही रहनें दें।
फिल्मों में काम करने के सवाल पर कहा कि हम बिरहा गायक हैं बिरहा गायक ही रहनें दें।
अपने माता को आदर्श और प्यारे लाल कवि को अपना गुरु मानती है।
उजाला यादव ने कहा कि अश्लीलता से बिल्कुल नहीं सम्बन्ध है भोजपुरी में अश्लीलता नाम से डरते हैं।
उन्होंने कहा कि पिता जी भी ग़लत कार्यो या अश्लील गायन करने पर डांटते हैं।