✍️विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

🟥रुद्रपुर देवरिया। क्षेत्रीय विधायक जयप्रकाश निषाद ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर अपने कार्यकाल के 1 वर्ष पूरा होने पर जनता को बधाई दी और लगभग सौ करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न परियोजनाओं निर्माण कार्य के स्वीकृति का खाका पेश किया। उन्होंने कहा कि जनता ने जिस आशा और विश्वास के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई थी उस आशा और विश्वास पर पार्टी खरी उतरी है। हमारे द्वारा प्रस्तावित गोर्रा और राप्ती नदी के 6 तटबंधों के चौड़ीकरण मरम्मत एवं पिचिंग जैसे कार्यो के लिए तकरीबन 40 करोड़ की योजनाओं की स्वीकृति हुई है, जिसमे डाला

 

तटबंध के पुनर्स्थापना के लिए 14 करोड़, नकइल- सेमरौना तटबंध के लिए 4.17 करोड़, पांडेय मांझा जोगिया तटबंध के लिए 2.3 करोड़, राप्ती नदी पर नगवा छपरा तटबंध के लिए 3.17 करोड़,तिघरा मराछी तटबंध पर 6.37 करोड़, इसी तटबंध पर चौड़ीकरण के लिए 3.10 करोड़ तथा केवटलिया महेन तटबंध के लिए 8.70 करोड़ के निरोधात्मक बचाव व मरम्मत कार्य की स्वीकृति मिली है।
श्री जयप्रकाश निषाद बस स्टेशन स्थित भाजपा नेता राजीव गुप्ता की कैंट कार्यालय पर वार्ता के दौरान कहा कि विधानसभा क्षेत्र के 50 जनसंपर्क मार्गों के लिए 17.25 करोड़ की परियोजनाओं की स्वीकृति मिली है इसके साथ ही महिला सुरक्षा के दृष्टिगत हमारे रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में 5 महिला आरक्षी थाना बनने है जिसमें से रुद्रपुर ,मदनपुर, एकौना महिला आरक्षी थाना के लिए धन स्वीकृत हो चुकी है और उसका टेंडर भी पास हो गया है जबकि पकड़ी बाजार और रामलक्ष्मण में भी जल्द स्वीकृत होनी है। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर में जर्जर हो चुके बस स्टेशन के जीर्णोद्धार के लिए भी विधानसभा में उठाए गये हमारे मांग पर परिवहन मंत्री ने बस स्टेशन के लिए लगभग 70 लाख रुपया स्वीकृत किया है जिसके माध्यम से बस स्टेशन का जीर्णोद्धार होगा। जल्द ही विद्युत के तार भी बदले जाएंगे