✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🟥मथुरा महावन – जनपद में बिजली की अघोषित कटौती से किसानों में भारी आक्रोश है। भाकियू भानु के केम्प कार्यालय गढ़सौली पर एक बैठक हुई, बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतन सिंह पहलवान ने कहा कि कहने को विभाग 10 घण्टे बिजली सप्लाई का दावा करता है लेकिन जनपद में किसानों को मात्र 6- 7 घण्टे बिजली आपूर्ति की जा रही है, बिजली के बार बार ट्रिप होने और आयी गई से किसान आलू,गेंहु,सरसों आदि की सिंचाई समय पर नहीं कर पा रहे हैं। जबतक खेत में पानी पहुँचता है तबतक बिजली ट्रिप कर जाती है। बरिष्ठ किसान नेता रामवीर सिंह तोमर ने कहा कि फसलें सूखने के कगार पर हैं, रजवाहों की सिल्ट सफाई देर से हुई है। रजवाह सूखे पड़े हैं, किसान सिंचाई विभाग की तरफ़ टकटकी लगाए बैठा है। सरकार किसानों के प्रति गंभीर नहीं है। बैठक में किसानों ने सरकार से 18 से 20 घण्टे बिजली आपूर्ति और नहर बम्बों में जल्द से जल्द पानी छोड़ने की मांग की थी। बैठक में कुंतिभोज रावत, रामफल सिंह तोमर, वेदप्रकाश, सौनवीर सिंह, गिर्राज फौजदार, विक्रम चौधरी, बलवीर तोमर, गुड्डा मास्टर हरिपाल परिहार, खड़ग सिंह बेधड़क, राधेलाल, विनोद, हाकिम सिंह, डॉ रमेश सिकरवार, नेत्रपाल सिंह,कन्हैया तोमर, डॉ सौनवीर, पंचम सिंह पचेरा, रनसिंह, कप्तान चौधरी, अजयलाल चौधरी, करण सिंह आदि मौजूद रहे।