– लगें सीएम नीतीश कुमार, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव, सांसद ललन सिंह तथा विधायक प्रणव कुमार मुर्दाबाद के नारे

 

🛑मुंगेर : उमस भरी भीषण गर्मी में पिछले एक सप्ताह से बिजली कटौती से परेशान नौवागढ़ी क्षेत्र के आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार संध्या शहीद- ए – आजम भगत सिंह चौक पर राज्य के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव का पुतला दहन किया। पुतला दहन के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह तथा स्थानीय विधायक प्रणव कुमार के विरुद्ध मुर्दाबाद के खूब नारे लगाए। पुतला दहन का नेतृत्व नौवागढ़ी क्षेत्र के युवा समाजसेवी दीपक कुमार ने किया। पुतला दहन के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए दीपक कुमार ने कहा कि उमस भरी भीषण गर्मी में पिछले एक सप्ताह से नौवागढ़ी एवं पाटम क्षेत्र में विद्युत विभाग के द्वारा आठ से दस घंटे तक बिजली की कटौती की जा रही है। जिस कारण आम लोगों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि खासकर जब रात्रि में बिजली कटौती की जाती है तो छात्र-छात्राओं को पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ आम लोगों को रतजगा करना पड़ रहा है। दीपक कुमार ने आगे कहा कि 24 घंटे के अंदर अगर बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो विद्युत विभाग कार्यालय में तालाबंदी कर चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। अजय मंडल ने बताया कि नौवागढ़ी क्षेत्र के साथ बिजली विभाग के द्वारा हमेशा सौतेलापन व्यवहार किया जाता है। इस इलाके में लगातार बिजली कटौती की जाती रही है, जबकि इस इलाके के उपभोक्ता नियमित रूप से बिजली बिल का भुगतान करते हैं। मौके पर संतोष मंडल, आशीष यादव, रंजीत साह, मधुकर कुमार, अजय मंडल, सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।