✍️रिपोर्ट नरेश सैनी

🟥मथुरा महावन – भाकियू चढूनी की बैठक भूडासानी मे हुई। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतनसिंह पहलवान ने कहा किसान की दुर्दशा पर प्रशासन कोई ध्यान नही दे रहा है। किसान कर्ज से डूबा जा रहा है। मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह तोमर, जिला अध्यक्ष रामफल सिंह, मंडल उपाध्यक्ष राधे श्याम सिकरवार ने कहा कि बार बार आंदोलन और प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता के बावजूद भी अधिकारी समस्याओं का निस्तारण कराने मे गंभीर नहीं हैं। अघोषित बिजली कटौती, बिजली विभाग द्वारा उत्पीड़न एवम निराश्रित गौ वंश पर कोई ठोस समाधान नही हो रहा है। नगर समेत क्षेत्र से क्षतिग्रस्त सडकें भी राहगीरों समेत स्थानीय लोगों की परेशानी का सबब बनी हुई है। जनपद के ग्रामीण अंचलों में खारे पानी की गंभीर समस्या है, चिकित्सा सुविधाओं का अभाव है। तहसील अध्यक्ष बलदेव प्रेम सिंह सिकरवार, मांट तहसील अध्यक्ष चरण सिंह पवार ने कहा कि बलदेव पर कट बनने से क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। उन्होने मांग की कि एक्सप्रेस वे के अंडरपासों में कीचड़ और पानी से किसानों को निजात दिलाई जाएं। इन सभी मागों को लेकर 21 अगस्त 2023 को जिला मुख्यालय का घेराव किया जाएगा। नींव गांव, हरदपुर, नगरिया, जीवन पुर, शेरनी गावों में किसानों से जनसंपर्क किया गया। पदाधिकारियों को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रताप सिंह चौधरी, मानसिंह उर्फ भुल्ली, रवि मोहम्मद, सत्यवीर सिंह उर्फ सत्तो प्रधान, विष्णु कुमार, बालू, धर्मवीर सिंह, ओमवीर सिंह उर्फ निबोरी गिर्राज सिंह राजेश अंकित, रामबाबू, नरेंद्र, दोलतराम, राजेन्द्र सिंह, सुन्दर सिंह, भगवान सिंह, दिनेश कुमार, हाकिम सिंह, सुघढसिंह, रमेश सिंह, मुकेश चन्द्र,बच्चूसिंह, दलवीर सिंह, रतनसिंह, सोनवीर, कारे सिंह चौधरी, महेश, नवाब सिंह, विजयपाल सिंह, मुशीं प्रेमसिंह, चरण सिंह पवार,प्रेमपाल सिंह पवार आदि मौजूद रहे।