✍️न्यू समाचार प्लस से जिला बिजनौर संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट

 🟥बिजनौर – बिजनौर शहर के धामपुर महाकाल मित्र मंडल सेवा समिति के तत्वाधान में एक मुहिम लंपि वायरस से बचाव के लिए चलाई गई जिसमें महाकाल मित्र मंडल सेवा समिति धामपुर के सदस्यों द्वारा आयुर्वेदिक काढ़ा बनाकर आवारा घूम रहे गोवंशों पर छिड़काव किया गया जिससे आवारा घूम रहे गोवंशों को लंपि वायरस से बचाया जा सके l महाकाल मित्र मंडल सेवा समिति धामपुर के सदस्य गोरक्षक संयम जैन ने बताया कि हमारी समिति गोमाता की सेवा में सदैव तैयार रहती है l गोमाता को इस भयंकर वायरस से बचाने के लिए इस मुहिम को समिति द्वारा चलाया जा रहा है l इस मुहिम में धामपुर नगर व आस पास के ग्रामीण इलाके में जितने भी आवारा छुट्टा पशु घूम रहे उन सबके ऊपर आयुर्वेदिक काढ़े का छिड़काव किया जाएगा ।समिति के सदस्य सत्यम रस्तोगी ने बताया कि जब तक लंपि वायरस चलता रहेगा हमारी समिति इसी तरह की मुहिम छेड़ती रहेगी।आज समिति द्वारा नगीना रोड , प्रयास हास्पिटल से होते हुए नूरपुर रोड ,शुगर मिल तिराहा, शुगर मिल चौकी, मुन्नी देवी मंदिर , नोरंगाबाद, जित्तनपुर, शीला टॉकीज से आर. एस. एम. चौराहा, नगीना चोक , रोडवेज बस स्टेंड तक गोवंशों के ऊपर छिड़काव किया गया lइस मुहिम में आकाशमाहेश्वरी,अजय राजपुत, अनु वर्मा, यश शर्मा, हितिक सैनी ,सूरज सैनी आदि सदस्य साथ रहे।