डॉक्टर शशिकांत सुमनमुंगेर। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से सदर प्रखंड में लीगल ऐड क्लीनिक से लोगों को बहुत लाभ मिल रही है। वही बिचौलियां एकजुट हो रहे हैं, क्योंकि लीगल ऐड क्लिनिक खुलने से उनके धंधे मंदे पड गए । बताते चलें कि सदर प्रखंड स्थित आधार केंद्र में दलालों के द्वारा प्रत्येक लोगों से आधार कार्ड में सुधार हेतु या नए कार्ड बनाने हेतु फार्म भरने में 10 रुपये मांगा जाता है। इस तरह रोज हजारों रुपए की उगाई हो रही है। लेकिन पीएलवी के द्वारा लोगो को मदद करने से उनके धंधे मंदे हो रहे हैं। बावजूद दलालों के द्वारा आधार कार्ड, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे लोगों को कार्यालय के निकट ही रोक लिया जाता है । इस बाबत पीएलवी मोहम्मद जिलानी ने बताया कि दलालों के आदत में सुधार नहीं आई तो इसकी शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी से किया जाएगा। मालूम हो कि सप्ताह में मात्र 2 दिन सोमवार और बुधवार को क्लिनिक खुलने से आम लोगों को यह लाभ मिल रहा है। बाकी दिन बिचौलियां चांदी काट रहे है। सोमवार को पीएलवी निरंजन कुमार एवं मोहम्मद जिलानी के द्वारा लगभग सौ लोगों का आधा कार्ड सुधार हेतु एवं नए आधार कार्ड बनाने, वृद्धा पेंशन के लिए लोगों का प्रपत्र भरा गया।