🟥अमरोहा-उत्तर प्रदेश जनपद अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र के मोहल्ला नाईपुरा बाहरी किन्नर किन्नरों को बधाई के दौरान लोकल के किन्नरों ने पीटा जमकर हुआ हंगामा मौके पर पहुंची गजरौला पुलिस ने कराया मामला शांत।

बताते चलें कि विवाद की शुरुआत रविवार को गजरौला के मोहल्ला नाईपुरा में एक शादी वाले घर से हुई थी। बताते हैं कि यहां परिवार ने ढोल बजा रहे कुछ बाहरी किन्नरों को रुपए दे दिए थे। जानकारी होने पर वहां लोकल के किन्नर भी आ धमके और हंगामा शुरू कर दिया। रियाजुद्दीन ने किन्नरों के खिलाफ औद्योगिक चौकी नाईपुरा में तहरीर भी दे दी थी अगले दिन रविवार को भी लोकल के किन्नर रियाजुद्दीन उर्फ राजू से शादी की बधाई लेने सोमवार को फिर नाईपुरा पहुंच गए उन्होंने पहले 51000 की डिमांड रखी नहीं देने पर 21000 मांगने लगे नाईपुरा निवासी रियाजुद्दीन उर्फ राजू ने बधाई देने से साफ इंकार कर दिया दोनों के बीच नौबत मारपीट तक की आ गई थी मौके पर 112 डायल वह औद्योगिक चौकी की पुलिस विवाह पहुंच गई थी । लेकिन मामला बाद में निपट गया था । इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गजरौला इंस्पेक्टर अरिहंत कुमार सिद्धार्थ ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौते के प्रयास चल रहे है अगर दोनों पक्षों में समझौता नहीं होता है तो आरोपी पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

✍️संवाददाता// जमशेद अली अमरोहा उत्तर प्रदेश