✍️विनय कुमार गुप्ता।

🟥रूद्रपुर (देवरिया) । सोमवार को प्रत्युष विहार रामचक स्कूल में बाल दिवस मनाया गया । इस अवसर पर छात्र संघ की तरफ़ से बृक्षारोपण का भी कार्यक्रम रखा गया था । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी रूद्रपुर जया राय, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेन्द्र शर्मा व विशिष्ट अतिथि रविकांत मणि त्रिपाठी द्वारा माँ सरस्वती व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर किया गया । विद्यालय की छात्रा निधि, अनुजा, इशिका, रागिनी तथा सलोनी द्वारा राष्ट्र गान व सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह ने आए हुए अतिथियों का माला पहनाकर तथा सम्मान पत्र व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया । छात्र संघ के मंत्री कार्तिक सिंह द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि जया राय व अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेन्द्र शर्मा ने छात्र संघ के पदाधिकारियों निधि गौतम, कार्तिक सिंह, निशा यादव, आदित्य, प्रिन्स, शिखा व प्रवीण के हाथों पौधरोपण कराया। जया राय ने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यालय द्वारा बच्चों में प्रकृति संरक्षण के संस्कार पैदा करने के लिए इस तरह के आयोजन करना सराहनीय कदम है । आज के समय में पर्यावरण, बड़ी तेजी से प्रदूषित होता जा रहा है। ऐसे हालातों में हम पौधारोपण द्वारा पर्यावरण को किसी हद तक साफ स्वच्छ रख सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वीरेन्द्र शर्मा ने कहा कि पूर्वजों द्वारा लगाए गए पेड़-पौधों के फल, छाया व लकड़ी का हम उपयोग कर रहे हैं तो हमें भी आने वाली पीढि़यों के लिए पौधे लगाने चाहिए तथा उनकी देखभाल करनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रविकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि हम सभी सृष्टि तथा समस्त प्राणियों के हितार्थ पर्यावरण के संरक्षण के प्रति संकल्पित हों। प्रकृति के अनुकूल जीवन शैली अपनाने का प्रण लेकर विश्व-कल्याण का मार्ग प्रशस्त करें। समारोह को भाजपा नेता जितेन्द्र गुप्ता, सभासद सुनिल गुप्ता ने भी सम्बोधित किया । संचालन नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी ने किया । प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया । इस अवसर पर विश्वविजय त्रिपाठी, रामप्रवेश भारती, विकास गौतम, सन्नी सिंह, मनोज भाटिया, नौसाद अली, उद्वव गुप्ता, रामप्रताप पाण्डेय, विनय कुमार गुप्ता, राजन भारती, विजय मोहन निगम, निखिल गुप्ता, परमेश्वर विश्वकर्मा, महक बरनवाल, प्रियंका यादव, दिलीप शेरा, अमित दुबे, सुशील त्रिपाठी, गौतम शर्मा, राजेंद्र गुप्ता, रामाश्रय सिंह, प्रशान्त सिंह, अजय गोड़, प्रतीक सिंह सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।