*बाल दिवस हमें बच्चों के प्रति सकारात्मक विचारों का आदान-प्रदान करने कि सीख देता है- कुलदीप पाण्डेय*

🟥गोरखपुर! पण्डित जवाहर लाल नेहरु जी के जन्मदिवस के अवसर पर सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति गोरखपुर एवं भव्या चाइल्ड वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान मे राजेंद्र नगर पश्चिमी

गोकुलधाम में स्वामी विवेकानंद आदर्श नि:शुल्क पाठशाला के होनहार बच्चों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक बाल दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम कि अध्यक्षता संगठन प्रमुख व अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय द्वारा किया गया तथा सहयोगी संस्था दिव्यांश फाउण्डेशन गोरखपुर के अध्यक्ष समाजसेवी नितिन श्रीवास्तव अपने पुत्र

दिव्यांश व वरिष्ठ समाजसेवी सूरज शर्मा ने अपना-अपना जन्मदिन भी होनहार बच्चों के साथ मनाया,संचालन संगठन सचिव विशाल मिश्रा ने किया. कार्यक्रम नेहरु जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण कर धूप दीप प्रज्वलित करते हुए शुभारम्भ हुआ.

इस दौरान पाठशाला के उपस्थित लगभग 50 होनहार बच्चों में युवा जनकल्याण समिति द्वारा पठन-पाठन सामग्री के रुप में पेंसिल बाक्स,रबड,कटर तथा पैकेट मे खाद्य सामग्री चाकलेट,नमकीन,बिस्किट,चिप्स तथा केक आदि वितरण किया गया. बच्चों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष कुलदीप

पाण्डेय ने कहा कि बच्चे देश के कर्णधार व उज्जवल भविष्य है,इनको शिक्षा प्रदान करना हमारा परम दायित्व है.
बाल दिवस हमें बच्चों के प्रति सकारात्मक विचारों का आदान-प्रदान करने कि भी सीख देता है.
इस दौरान मुख्य रुप से विशाल मिश्रा,नितिन श्रीवास्तव,सूरज शर्मा मिन्नत गोरखपुरी,नवेन्दू शुक्ला, दिव्यांश श्रीवास्तव,आनन्द पाण्डेय, अंगद तिवारी,राजेश पाण्डेय, वसीम, दिव्यांशु तिवारी, नसीम आदि लोग उपस्थित रहे!