अनुज प्रताप सिंह की रिपोर्ट अमावां(राय बरेली) क्षेत्र में प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस बाल दिवस के रूप सरकारी व निजी विद्यालयो में धूमधाम से मनाया गया।परिषदीय विद्यालयो में बच्चों ने चाचा नेहरू को याद किया। प्राथमिक विद्यालय मंचितपुर के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति से लोगो का मन मोह लिया।यह देश है वीर जवानों का गीत पर जमकर धमाल मचाया।नाटक व नृत्य नाटिकाओं के माध्यम से नेहरू चाचा को याद किया।इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के ज्योति ने कहा कठिन परिस्थितियों में हौसले बुलंद रखना ही सफलता की गारंटी है।यही चाचा नेहरू के जीवन की नसीहत है।घुराडीह गांव स्थित स्वामी दयानंद इंटर कॉलेज में बच्चों ने बाल मेले के साथ संस्कृतिक प्रस्तुतिया दी।जो लोगो द्वारा सराही गई।इस मौके पर के ज्योति, सतेंद्र सिंह, ज्योति वर्मा,विनय कुमार दीक्षित, ज्योति सिंह, शालिनी द्विवेदी कृष्ण कुमारी,आदि मौजूद रही।