Lakhisarai

Reports Sushil kumarलखीसराय टाउन थाना एवं पिपरिया थाना के बीचोंबीच किउल नदी स्थित रेहुआ, किशनपुर,गढ़ीविशनपुर से बालू की लूट निरंतर जारी है। जबकि NGT(नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के द्वारा जुलाई अगस्त और सितंबर में किसी प्रकार से नदी से बालू के खनन पर रोक है, बावजूद इसके माफिया एनजीटी के बनाए गए नियमों को ताक पर रखकर बालू खनन गैरकानूनी तरीके से करने में जुटे हुए हैं.। आज इसी संदर्भ मे रेहुआ गांव से एक बालू तस्करों ने नदी की रेत किनारे बालू की भंडारण कर अबैध रुप से तस्करी की जा रही थी। तभी लखीसराय टाउन थाना पुलिस और पिपरिया थाना की संयुक्त अभियान मे बालू की अबैध ढुलाई करनेवाले एक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संदर्भ मे बालू ढुलाई करनेवाले तस्कर को थाना से छुड़ाने के लिए कई सफेदपोश नेताओं एवं वर्दीधारी ने पैरवी की। हालांकि उक्त तस्कर को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ मे जुटी है।