मीना मंच विद्यालय पूरे कुंजल में मिशन शक्ति जागरूकता के तहत गोष्ठी का हुआ आयोजन ।
🟥उमानाथ यादव। रायबरेली
प्रदेश सरकार द्वारा लगातार महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा स्वावलंबन एवं सम्मान के लिए पूरे प्रदेश में मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मीना मंच के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह के दिशा निर्देश पर पूरे जनपद में सभी विद्यालयों एवं केजीबीवी में मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम का अभियान संचालित किया जा रहा है।
बी.एस. ए ने बताया कि बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम काफी प्रभावशाली साबित हुआ है।
जनपद में बालिका शिक्षा को प्रभावी एवं बालिकाओं के जीवन कौशल विकास हेतु संचालित मीना मंच कार्यक्रम के प्रभारी एस.एस पाण्डेय द्वारा आज विकास क्षेत्र डीह के प्राथमिक विद्यालय पूरे कुंजल के मीना मंच कक्ष में आयोजित मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम में पहुंचकर बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया उन्होंने कहा कि हम भी किसी से कम नहीं कोई हरा दे दम नहीं देखना है मेरी उड़ान को तो ऊंचा कर दो आसमान को स्लोगन के साथ सभी हेल्पलाइन नंबर के बारे में विधिवत जानकारी दी ।
इस अवसर पर ए आर पी महेश नारायण पाण्डेय, प्रधानाध्यापक सुनील कुमार मौर्य. सहायक अध्यापक अमित कुमार दुबे एवं राकेश कुमार तथा शिक्षामित्र सत्यवती उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन मीना मंच सुगमकर्ता रुबीना खातून द्वारा किया गया।