मीना मंच के तहत शनिवार को पूरे जनपद में आयोजित हुआ कार्यक्रम

✍️उमानाथ यादव 10 सितंबर2022

🔴रायबरेली -जनपद में समग्र शिक्षा के तहत सभी बच्चों को सशक्त मुखर स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा मीना मंच कार्यक्रम पूरे जनपद में संचालित किया जा रहा है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह के दिशा निर्देश पर प्रत्येक शनिवार को सभी विद्यालयों में मीना मंच सुगम करता द्वारा बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार की गतिविधियां यथा पेंटिंग खेलकूद रोल प्ले मेहंदी रंगोली जैसे कार्यक्रम के साथ-साथ स्वास्थ्य शिक्षा और सुरक्षा पर बच्चे खुलकर बातचीत करते हैं जो उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।
बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन प्रभारी मीना मंच एस.एस पाण्डेय ने बताया कि बालिकाओं को सशक्त मुखर आत्म निर्भर स्वावलंबी बनाने का सशक्त माध्यम है मीना मंच जब से जनपद में मीना मंच कार्यक्रम संचालित हुआ है तब से आज तक विद्यालयों में बालिकाओं का नामांकन एवं उपस्थिति अधिक हो रही है आज शनिवार को पूरे जनपद में मीना मंच का कार्यक्रम संचालित किया गया जिसमें प्राथमिक विद्यालय गूढा , फतेहपुर मोहलिया और पूर्व माध्यमिक विद्यालय चक बल्लीहार विकासखंड राही सहित अन्य विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रतिमा सिंह अंजू सिंह डिंपल अस्थाना गीता त्रिपाठी सहित अन्य सुगम करता तीन द्वारा अपने अपने विद्यालय में सहयोग दिया गया।