🟥वाराणसी रोहनिया– आराजी लाइन क्षेत्र के जगदेवपुर में शनिवार को परमसत्य बाबा जयगुरुदेव का एक दिवसीय विशाल सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दूरदराज से आए हुए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। जिसके दौरान कार्यक्रम के पूर्व संध्या पर

परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज का “जयगुरुदेव आध्यात्मिक जन जागरण शाकाहारी काफिला”जो कि बनारस के पावन धरती जगदेवपुर गांव में पदार्पण किया। जो नगर वासियों को प्रसाद वितरण करता हुआ जगरदेवपुर में पहुंचा जहां काफीले का रात्रि पड़ाव था। जिसके उपरांत शनिवार को सुबह 10 बजे बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने उपस्थित श्रद्धालु भक्तजनों से कहा कि यह काफिला तीन प्रांतों में 3 महीने के लिए निकाला गया है।इस काफिले का जो दर्शन कर लेंगे उनकी एक मनोकामना पूरी होगी। और जो काफिले का प्रसाद ले लेंगे उनको महामारी बीमारियों में भारी लाभ मिलेगा। कार्यक्रम स्थल पर सत्संग के दौरान दूरदराज से आए हुए भक्तों का काफी भीड़ लगी रही जिसको गुरुदेव महाराज जी ने सदा शाकाहारी रहने सहित मानव हितकारी संदेश देकर काफिला लेकर झारखंड प्रांत के लिए रवाना हो गये।