🛑प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया

रामजी सहाय पी0 जी0 कॉलेज के रोवर्स एवं रेंजर्स द्वारा आयोजित बापू बाजार के दूसरे दिन जरूरतमंदों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई।
दूसरे दिन का उद्घाटन पूर्व सीनियर मेट एवं कैंपस आइकान रघु यादव ने लोगों को मुफ्त में गर्म वस्त्र वितरित कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्काउटिंग से सेवा भाव का जन्म होता है। हमारे अंदर हमेशा सेवा एवं परोपकार की भावना होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि हम अपने थोड़े से प्रयास से किसी गरीब के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं। दल नायक धनंजय उपाध्याय ने स्वामी विवेकानंद को उद्धृत करते हुए कहा कि दरिद्र नारायण की सेवा ही ईश्वर की सेवा है। इस ठंड के मौसम में गरीबों में वस्त्र का वितरण महामानव की सेवा है। फैयाज कुरैशी ने आम जनता से अपील किया कि अपने पास पड़ोस के जरूरतमंदों को चिन्हित करें और उनकी हर संभव मदद करें। इस अवसर पर राधेश्याम, विशाल, अंशुमान, वेद प्रकाश पाल, देवांशु मणि त्रिपाठी, योगेश, अमीरुल हसन, सत्यवती विश्वकर्मा, शोभा सोनकर, ज्योति, अंशु शर्मा, मदीना खातून, पूजा, शीतल, अंकिता, रिंकी, रंगीता, गरिमा, मोनिका, कामिनी, सुमन, सोनी, पूजा, राबिया, शशिप्रभा, सेजल, नंद नंदिनी, सृष्टि, रागिनी, आशा आदि उपस्थित रहे। आयोजन का नेतृत्व सीनियर रेंजर मेट जान्ह्वी सिंह ने किया ।