*करहल के सन्त विवेकानंद ग्रूप ऑफ स्कूल में मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती*

✍️पत्रकार अंकित कुमार शाक्य
8218954174

🛑करहल। संत विवेकानंद ग्रुप आफ स्कूल्स के सभी विद्यालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वतंत्र भारत के दूसरे प्रधानमंत्री एवम भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक डॉ जेपी यादव ने झंडारोहण किया मां शारदे की चित्र पर पुष्पमाला पहनाकर पूजन अर्चन किया साथ ही दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माला पहनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गांधी जयंती के शुभ अवसर पर कई बच्चे गांधी जी के स्वरूप में गांधी जी के जीवन संबंधित प्रस्तुति दी एवम स्वच्छता से

 

 

संबंधित नाटक ,गीत आदि की प्रस्तुति दी और बच्चों द्वारा गांधी जी एवं शास्त्री जी के बनाए गए चार्ट का अवलोकन किया और इस मौके पर कहा, “एक प्रकाश, जिसने दुनिया को शांति और सौहार्द का रास्ता दिखाया. एक विचार, जिसने सत्य और अहिंसा को मानवता का सबसे ताकतवर हथियार बनाया. एक आदर्श, जिसने स्वतंत्रता, समानता और समन्वय के बीज बोये. महात्मा गांधी जी का दिखाया सत्य, अहिंसा और सौहार्द का मार्ग ही शांति और तरक्की ला सकता है. बापू जी हमेशा रघुपति राघव राजा राम पतित के पावन सीताराम
ईश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सन्मति भगवान नामक गीत को गुनगुनाते रहते थे साथ ही कि दूसरे जब लाल बहादुर शास्त्री केवल डेढ़ वर्ष के थे तभी उनके पिता का देहांत हो गया था। उनकी माँ अपने तीनों बच्चों के साथ अपने पिता के घर जाकर बस गईं।उस छोटे-से शहर में लाल बहादुर की स्कूली शिक्षा कुछ खास नहीं रही लेकिन गरीबी की मार पड़ने के बावजूद उनका बचपन पर्याप्त रूप से खुशहाल बीता।
घर पर सब उन्हें नन्हे के नाम से पुकारते थे। वे कई मील की दूरी नंगे पांव से ही तय कर विद्यालय जाते थे, यहाँ तक की भीषण गर्मी में जब सड़कें अत्यधिक गर्म हुआ करती थीं तब भी उन्हें ऐसे ही जाना पड़ता था और शास्त्री जी उच्च पदों पर रहते हुए सादगी भरा जीवन आज भी स्मरणीय है ऐसे दोनो महानपुरुषो को शत शत नमन और बच्चों को बताया कि आप सभी में गांधी जी और लालबहादुर छुपे है जिनका अनुसरण करें । अन्त में गांधी जी , लालबहादुर शास्त्री जी के जीवन एवम स्वच्छता पर निबंध प्रतियोगिता कराई गई ।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रजीत सिंह ,आर सिंह, सोहित कुमार,अखिलेश कुमार ,बिजेंद्र सिंह ,प्रभात ,रजत संतोष कुमार ,विजय ,हरिशर,धर्मेंद्र ,सुधीर,सुनील,पुष्पेंद्र, सुरेंद्र, गुंजन रजत ,अनूप, मीना,पूनम,नजमा सैयद,जैन ,धर्मवीर,प्रफुल्ल चौहान ,सचिन कुमार ,बबीता,मनीषा ,रीता ,निसार,सोनम,सदफ,निशा,सोनी आदि मौजूद रहे।