मथुरा
✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

दूर-दराज से आए दर्शकों ने दंगल का उठाया लुत्फ

दंगल में 51 रूपए से शुरू हुई कुश्तियां, 51 हजार की हुई अखीरी

🔴मथुरा– वंशी अवतार श्री हित हरिवंश चन्द्र महाप्रभु जी की जन्मभूमि बाद ग्राम में प्राचीन परंपरागत चले आ रहे दंगल का आयोजन इस वर्ष बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। रक्षाबंधन से अगले दिन बाद ग्राम में दंगल का प्राचीन समय से ही गांव की दंगल कमेटी द्वारा निरंतर आयोजन किया जाता रहा है, जिसमें ब्रज प्रांत सहित दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, यूपी के पहलवानषबढ़-चढ़कर भाग लेते हैं व दंगल देखने के लिए दर्शकों में भी काफी उत्सुकता बनी रहती है। दंगल की शुरूआत 51 रूपए की कुश्ती के साथ हुई जो कि 51 हजार रूपए की अखीरी कुश्ती तक पहुंची। दूरदराज से आए दर्शकों ने दंगल में पहलवानों द्वारा आजमाए गए दाव-पेचों को देखकर जमकर लुत्फ उठाया।अखीरी कुश्ती का मुकाबला बड़ा ही रोमांचक रहा जोकि मथुरा के शिब्बो पहलवान व झज्जर हरियाणा से आए संजय पहलवान के मध्य हुआ। जिसमें दोनों ही पहलवानों ने जोर-आजमाइश कर दावपेच चले व 20 मिनट तक यह मुकाबला हुआ। आखिरी में दंगल की 51 हजार की अखीरी कुश्ती बराबरी पर छूटी। दर्शकों ने दोनों ही पहलवानों के मध्य हुए रोमांचक मुकाबले का भरपूर आनंद लिया। श्री हित हरिवंश दंगल कमेटी के मीडिया प्रभारी दिनेश सिंह तरकर ने कहा कि श्री हित हरिवंश दंगल कमेटी द्वारा प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रतिवर्ष दंगल का आयोजन किया जाता है, ताकि ब्रज क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारा जा सके। इस मौके पर बालो भगत, बिहारी सिंह मेजर, प्रताप सेठ, राधाबल्लभ पंडित, मुरली भगत, संजय पाण्डेय, चंदन सिंह तरकर, भिक्को भगत, चंदन वैद्य, बिहारी दूधिया, शिवचरण, बाली, अतर सिंह, सूखा पहलवान, राजेन्द्र आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।