ब्रह्मपुर गोरखपुर
क्षेत्र के गोर्रा नदी के भगने तटबंध का शनिवार को निरीक्षण करने आए प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री डा0 महेंद्र सिंह ने अपने निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी का संकल्प है कि जनता जनार्दन को बाढ़ से मुक्ति दिलाना पहली प्राथमिकता है।मुख्यमंत्री जी के ही निर्देश पर बरसात के पहले ही हर जिलों का दौरा कर तटबंधों की जानकारी ले रहा हूं। गोरखपुर जिले को बाढ़ बचाव के लिए तटबंध तथा पिचिंग के लिए 150 करोड़ का बजट एलॉट है।कुल बजट जोड़ दिया जाय ढाई करोड़ का है। बाढ़ में गावो में जलभराव से निजात दिलाने के लिए रेगुलेटर लगाया जा रहा है ताकि जल जमाव से गावो को कोई नुकसान न हो।
सरकार की जागरूकता तथा पारदर्शी व्यवस्था की देन है कि 2014-15 में 15 लाख हेक्टेयर जमीन बाढ़ में कटी थी।2020 में मात्र 12हजार हेक्टेयर ज़मीन कटी।इस दौरान कोई जनहानि,धनहानि तथा पशु हानि नहीं हुई।श्री सिंह ने आगे कहा कि आजादी के बाद यह पहली सरकार है जो गावो की नाली की सफाई पर भी बजट की व्यवस्था की है।ताकि जनता जनार्दन को कोई दिक्कत न हो।अधूरे कार्य को 15जून तक पूर्ण करने का निर्देश सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए।स्थानीय लोगो ने कुछ समस्या बताई है उसका भी कार्य योजना बनवा कर निराकरण कराया जायेगा।पारदर्शी व्यवस्था के लिए
कार्यस्थल पर चार सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है ताकि जनता जनार्दनअपने मोबाइल पर भी कार्य की गुणवत्ता को देख सके।इसके पहले सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता आलोक जैन ने मंत्री जी को परियोजना के रूप रेखा की विस्तार से जानकारी दी।उक्त अवसर पर सांसद सादर रविकिशन ,सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार,अधिशासी अभियंता रूपेशकुमार खरे, ए ई संघ प्रकाश राव, उपजिलाधिकारी चौरी चौरा अनुपम कुमार मिश्र,तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता,नायब तहसीलदार अलका सिंह, अवर अभियंता
जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे