अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
ब्रह्मपुर क्षेत्र के गोर्रा नदी तथा फरेन का बांध टूटने से हुई छती का मंजर का शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हवाई सर्वेक्षण के बाद झंगहा के आदित्य पब्लिक स्कूल प्रांगण में बाढ़ से प्रभावित लोगो को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सभी बाढ़ प्रभावित लोगो के प्रति सहानुभूति है तथा हर मदद देने का आश्वासन दिए।उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक नागरिक का जीवन हमारे लिए महत्वपूर्ण है।जिसके लिए राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है।इसके अलावा बाढ़ प्रभावितों को तत्काल मुआवजा देने की व्यवस्था की जा रही है।पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा नेपाल में भारी बारिश होने से 15जनपद के लोग प्रभावित हुए है। जिसमे 304 गांव गोरखपुर के प्रभावित हुए है।चौरी चौरा विधान सभा में 18करोड़ की परियोजना संचालित हो रही है।बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नाव की व्यवस्था की गई है।बाढ़ प्रभावित गावो में बाढ़ राहत कीट देने के लिए अधिकारियों की निर्देशित किया गया है।मुख्यमंत्री द्वारा जंगल गौरी नम्बर एक तथा झंगहा गांव के किशोरीलाल,सुग्रीव चौधरी,मनोज,ओमप्रकाश, जय श्री,कोइली देवी, शकुंतला,गायत्री,कमलेश सहित 171 बाढ़ पीड़ित को बाढ़ राहत खाद्यान्न किट दिया गया।किट में 5किग्रा लाई,दो किग्रा भुना चना,दस किलो चावल,दस किलो आटा,अरहर दाल दो किलो,दस किलो आलू,नमक,हल्दी,रिफाइन,मिर्च,धनिया दिया गया।संचालन अखिलदेव त्रिपाठी ने किया।उक्त अवसर पर बांसगाव के सांसद कमलेश पासवान,चौरी चौरा की विधायक संगीता यादव,हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी आनंद शाही,ईश्वरचंद जयसवाल नीतीश कुमार गुप्ता सुमित कुमार पटेल,राममिलन प्रजापति आदि मौजूद रहे।