🔴रूद्रपुर (देवरिया) । वर्तमान समय में बारिश व नदी में बाढ़ आने की संभावना को ध्यान में रखते हुए सूचना कंट्रोल रूम स्थापित किया गया ।

रविवार को क्षेत्र के ग्राम सभा पिडरा व पचलडी डीह के बीच बने सिंचाई विभाग के अवास में जिला प्रशासन के तरफ से बाढ़ से बचाव के लिए सूचना कंट्रोल रूम स्थापित किया गया । रुद्रपुर विधान सभा के द्वाबा क्षेत्र को देखते हुए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं । ताकि गोर्रा और राप्ती से घिरे सैकड़ों गांव बाढ़ से प्रभावित रहता है, जिसको देखते हुए बाढ़ क्षेत्र में बाढ़ संबंधित कर्मचारी व अधिकारी गण एवं आम जनता को सुरक्षा दिया जा सके व सुरक्षित बचाया जा सके । इस दौरान जिले से आए उप निरीक्षक आई.पी सिंह व उप निरीक्षक के. के. मौर्य ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित गांव व लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए वह बचाने के लिए सूचना कंट्रोल रूम की स्थापना कर दिया गया है, जो 24 घंटे संचालित रहेगा तथा बाढ़ नियंत्रण कक्ष में रोस्टरवार कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी । सभी कर्मचारियों को नियमित बाढ़ नियंत्रण कक्ष में उपस्थित रहकर बाढ़ नियंत्रण कार्यो का निस्तारण करने का निर्देश दिया गया है। आम जनमानस से बाढ़ से संबंधित किसी भी सहायता व जानकारी के लिए बाढ़ नियंत्रण कक्ष के कंट्रोल रूम से सम्पर्क करने की अपील की गई ।