✍️अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट

🔴गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर शुक्रवार को स्व. राम रहस्य महाविद्यालय सिंहपुर में एक गोष्ठी आयोजित की गई।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रवक्ता चक्रपाणि ओझा ने कहा कि बाघ हमारा राष्ट्रीय प्रतीक है। हमें इसकी सुरक्षा करनी चाहिए तथा इसके संरक्षण के लिए सरकार को काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वनो की कटान होने से बाघों में कमी आ रही है। बाघ साहस,शक्ति और धैर्य का प्रतीक है।हमें इसके महत्व को समझना चाहिए। अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित इस गोष्ठी में बीएड विभागाध्यक्ष मृत्युंजय मिश्रा,उमेश यादव,वीरेंद्र यादव, सचिदानंदधर द्विवेदी आदि ने भी विचार व्यक्त किया।संचालन व आभार ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी आशीष शर्मा ने किया । इस अवसर पर रजनी सिंह,स्वाति मौर्या, कविता सिंह, प्रवेश श्रीवास्तव, विशाल त्रिपाठी, पवन यादव आदि मौजूद रहे।