✍️रिपोर्ट राजन शुक्ला बहराइच

🟥बहराइच जनपद के 33/11 विधुत उप केंद्र मटेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत विलासपुर शंकरपुर में विभाग के निर्देश पर बकाया भुगतान की वसूली के निर्देश दिये गये थे। जिसके लिए उप केंद्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत विलासपुर, भगवानपुर, शंकर पुर में विधुत विभाग के संविदा कर्मी मानवेंद्र सिंह, आबिद हुसैन, सलामत अली व अन्य

 

 

मीटर रीडिंग और बकाया वसूली और बकाया भुगतान न करने पर डिस्कनेक्शन का काम करने गए थे। जहां पर विधुत उपभोक्ता सांवली प्रसाद पुत्र लाल जी का बकाया 50 हजार से अधिक होने पर कर्मियों द्वारा चुकाने के लिए बोला गया था। विधुत बकाया न चुकाने पर संविदा कार्मिको द्वारा साँवली प्रसाद पुत्र लाल जी निवासी विलासपुर का कनेक्शन काट दिया गया। जिससे गुस्साये सांवली प्रसाद के लड़के सतीश व दो अन्य लोगों ने विधुत कर्मियों से गाली गलौज करने लगे विधुत कर्मी मानवेंद्र ने बताया कि हमें विभाग से ऐसा करने का आदेश दिया गया है जिसपर सतीश भड़क गया और अपने दो अन्य साथियों के साथ मिल कर विधुत कर्मियों को गाली देते हुए हमला कर दिया जिससे विधुत कर्मियों को चोटें भी लग गयी हैं वहीं मानवेंद्र को मार पीट का वीडियो बनाते देख सतीश और उसके साथियों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया विधुत कर्मियों ने बताया कि वह किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकले। विधुत कर्मियों ने इसकी शिकायत उप केंद्र मटेरा के जे ई राजेश कुमार से की जिसपर जे ई राजेश कुमार ने विधुत कर्मियों के साथ जाकर मटेरा थाने में नामजद तहरीर दी है। प्राप्त तहरीर पर मटेरा थाना प्रभारी परमानंद तिवारी ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही उप केंद्र मटेरा पर सैकड़ों कर्मचारी पहुँच गये। जिसमे विधुत विभाग के निविदा संविदा कर्मचारी संघ बहराइच के जिला अध्यक्ष परशुराम ने बताया की अगर आरोपियों पर कठोर कार्यवाही नहीं हुई तो हम हड़ताल कर कार्य बहिष्कार करेंगे। उन्होंने बताया कि मटेरा थाना प्रभारी ने कार्यवाही का आश्वाशन दिया है यदि उचित कार्यवाही नहीं हुई तो हम कार्य बहिष्कार करेंगे इस मौके पर संविदा कर्मचारी संघ के जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मो. दानिश, अंकित, जाकिर, टी एन सिंह, प्रमोद तिवारी, मुकेश श्रीवास्तव, विश्वनाथ,मनोज कुमार गुप्ता, अमरजीत समेत अन्य संविदा कर्मी उपस्थित रहे