✍️रिपोर्ट: राजन शुक्ला

🟪पयागपुर/बहराइच । जिले के हसुआपारा गांव में मोहर्रम जुलूस के दौरान शुक्रवार को मुस्लिम समाज के युवकों ने तिरंगा पर चांद बना दिया। चांद लगे तिरंगे को जुलूस में फहराया। इसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। शिकायत पर पुलिस ने युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

जिले में मोहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा है। शुक्रवार को पयागपुर थाना क्षेत्र के हसुआ पारा गांव में मुस्लिम समाज की ओर से मोहर्रम का जुलूस दोपहर में निकाला गया। जुलूस में समाज के लोग तिरंगा लिए हुए थे, लेकिन तिरंगे पर चांद भी अंकित करवा दिया था। जुलूस जब बाजार में पहुंचा तो बहुसंख्यक समाज के लोगों ने इसे तिरंगे का अपमान बताते हुए विरोध दर्ज कराया। बहुसंख्यक समाज के युवक द्वारा विरोध दर्ज कराने पर समुदाय विशेष के दो युवकों ने जान से मारने की धमकी दी। साथ ही सिर कलम करने की चेतावनी दी। जिस पर युवक ने पयागपुर थाने में इसकी शिकायत की। प्रभारी निरीक्षक श्यामदेव चौधरी ने बताया कि दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।