✍️रिपोर्ट राजन शुक्ला बहराइच

 

🟥बहराइच: जिला महिला अस्पताल के दूसरे मंजिल में सोमवार रात नौ बजे के आसपास शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग से धुंआ का गुबार उठने लगा। मरीज और उनके तीमारदार छत से नीचे उतर कर परिसर में आ गए। सभी में अफरा तफरी मच गई।

 

 

मेडिकल कॉलेज परिसर जिला महिला अस्पताल का संचालन होता है। अस्पताल 300 बेड का बना हुआ है। प्रतिदिन की तरह सोमवार को महिला अस्पताल में चहल पहल चल रही थी। महिला डॉक्टर और स्टॉफ नर्स वार्ड का दौरा कर रहे थे। महिला अस्पताल के दो मंजिला भवन में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से अस्पताल परिसर में धुंआ फैलने लगा। धुंआ फैलने से मरीजों में अफरा तफरी मच गई। मरीज दो मंजिला भवन से भागकर नीचे परिसर में आ गए। अफरा तफरी मच गई। कोई नवजात बच्चे को लेकर तो कोई गर्भवती महिला को लेकर नीचे भागता दिखा। हालांकि कुछ देर में ही कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय खत्री ने बताया कि शार्ट सर्किट एमसीवी के शार्ट होने से हुआ था। आग नहीं लगी है। एमसीवी दूसरा लगवा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि धुंआ जरूर हुआ था, लेकिन मरीजों को कोई समस्या नहीं हुई। शहर के मोहल्ला धपालीपुरवा निवासी अफसर जहां ने बताया कि धुंआ उठते ही वह परिवार के नवजात बच्चे को लेकर बाहर निकल आई।