✍️राजन शुक्ला बहराइच*

बहराइच: मटेरा कस्बे के व्यापारियों और आम लोगों ने ऑपरेशन दृष्टि के तहत 41 कैमरे लगवाए हैं। जिस पर शुक्रवार को थानाध्यक्ष ने सभी को बुलवाकर सम्मानित किया।

जिले में पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा की ओर से ऑपरेशन दृष्टि अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत व्यापारी और आम लोग अपने घरों और दुकानों के सामने सीसीटीवी कैमरा लगवा रहे हैं। मटेरा थाना क्षेत्र के मटेरा कस्बे में व्यापारियों और आम लोगों ने 41 सीसीटीवी कैमरा लगवाया है। जिससे उनके दुकान और मकान की सुरक्षा भी हो रही है। इसको देखते हुए शुक्रवार को थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने व्यापारियों और ग्रामीणों को थाना में बुलाया फिर एक समारोह के तहत सभी को माला पहनकर सम्मानित किया।

थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी लोग ऑपरेशन दृष्टि अभियान को सफल बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगवाए जिससे उनके दुकान की सुरक्षा मजबूत हो सके। इस दौरान उप निरीक्षक व्यापारी व अन्य लोग मौजूद रहे