✍️रिपोर्ट राजन शुक्ला बहराइच

🛑बहराइच: स्टेट हाइवे की ओर से शुक्रवार को रमपुरवा चौकी चौराहे पर बनी दुकानों पर बुलडोजर चलवा दिया गया। सड़क चौड़ीकरण को लेकर तोड़ी गई दुकानों के विरोध में ग्रामीणों में नाराजगी दिखी। सभी पक्षतापूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगा रहे हैं।

हरदी थाना अंतर्गत रामपुरवा चौकी चौराहे पर स्टेट हाईवे के दोनों तरफ दुकान बनी हुई हैं। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने 75 फीट सड़क चौड़ी करने के लिए बीते माह सीमांकन किया था। जिसमें लगभग 30 से 40 दुकान अतिक्रमण की चपेट में आ रही थी। शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी के अधिकारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सभी ने स्टेट हाईवे के निकट बनी दुकानों पर बुलडोजर चलवा दिया। लगभग तीन दर्जन से अधिक दुकानें गिराई गई हैं। इसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। सभी ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों पर पक्षपात पूर्ण कार्य करने का लगाया है। पीडब्ल्यूडी की इस कार्रवाई को लेकर लोगों में नाराजगी है।