प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया / परिवहन निगम की उदासीनता आजकल रुद्रपुर बस स्टेशन पर देखी जा सकती है ,आलम यह है कि बस स्टेशन गेट पर ही प्राइवेट बस चालक गाड़ियां खड़ी करके सवारियां भर रहे हैं और विभाग आंखें मूंद रखा है। बुधवार को बस स्टेशन गेट पर प्राइवेट बसें खड़ी करके गौरी बाजार चौरी चौरा गोरखपुर के लिए सवारिया भरी जा रही थी, विभाग को कानों कान तक की खबर नहीं रहती है । यह आलम कोई एक 2 दिन का नहीं है यह प्रतिदिन का हाल बन गया है जब रोडवेज गेट पर ही प्राइवेट बसें सवारियां भरकर विभाग को चूना लगा रहे हैं। मनोज, संतोष, और सुरेश गुप्ता ने बताया कि रोडवेज विभाग की उदासीनता से बस स्टेशन के अंदर आना-जाना आजकल मुश्किल हो गया है। यात्री दुर्गंध और गंदगी से जहा परेशान है वही रोडवेज चालकों के मनमाने पन से भी परेशान रहते है। गेट पर प्राइवेट बस चालक गाड़ियां खड़ी कर देते हैं ऐसे में यात्रीगण सूखा से प्राइवेट बसों में ही बैठकर यात्रा करते हैं और जब उन्हें मालूम चलता है आ तो हाथ मलने के सिवा कुछ भी हासिल नहीं होता