मथुरा
✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🔻मथुरा गोवर्धन – नोएडा सेक्टर 20 से गोवर्धन परिक्रमा करने आये श्रद्धालुओं कि बस और डम्फर में राधा कुंड छटीकरा मार्ग पर बसौती रेलवे फाटक के पास आमने-सामने भिड़ंत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार नोएडा से आये सेक्टर 20 के श्रद्धालु गोवर्धन गिरिराज जी दर्शन करने के पश्चात गोवर्धन की तरफ से बस में बैठकर जा रहे थे वही रास्ते में भूसा से भरी हुई ट्रॉली को ओवरटेक करने के चक्कर में डम्फर और बस में आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें 16 लोग घायल हो गए घायलों की चीख-पुकार सुनकर वहां ग्रामीण आए तब तक डंपर चालक डंपर को वहां से भगा ले जाने में सफल रहा वही मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना गोवर्धन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक बीएस सिसोदिया को समय करीब सुबह 3:00 बजे दूरभाष पर दी सूचना मिलते ही तत्काल गोवर्धन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक बी एस सिसोदिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात 108 नंबर एंबुलेंस के चालक जनवीर को तत्काल घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस ले जाने को कहा 108 एंबुलेंस चालक जगबीर ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल चार एंबुलेंसो से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोवर्धन पर लाया गया वहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया जिसमें सात लोगों के गंभीर चोटें आने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया रेफर करने वालों में 5 महिला व दो पुरुष थे वही 9 लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोवर्धन पर ही उपचार किया गया इस बारे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी बीएस सिसोदिया ने बताया कि कुल घायलों की संख्या 16 थी जिसमें 14 महिलाएं व दो पुरुष थे प्राप्त जानकारी के अनुसार बस ड्राइवर का नाम भगत थापा पुत्र रूप बहादुर निवासी नेपाल बताया गया है।