✍️उमानाथ यादव रायबरेली –

22 अप्रैल 2022 इंसान और पशु-पक्षी की मुख्य जरूरत पेयजल है इंसान तो खुद जल सशक्त कर जरूरत पूरी कर लेता है लेकिन पशु-पक्षी संसाधनों पर ही आश्रित है गांव में आज भी तालाब, नदी, झील, पशु-पक्षियों का संसाधन है लेकिन शहरी क्षेत्रों में इसके अभाव से बेसहारा पशु-पक्षियों के समक्ष पेयजल का संकट है जीत वेलफेयर फाउंडेशन ने एक पहल शुरू की जो शहरी क्षेत्र में बेसहारा पशु-पक्षियों के निदान के लिए वरदान बन गई है जीत वेलफेयर फाउंडेशन उत्तर प्रदेश समाजसेवी संस्था से जुड़े युवाओं ने एक मुहिम का आगाज किया है इस मुहिम का लक्ष्य पशु-पक्षियों को प्यास से निजात दिलाने का है जीत वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष जितेंद्र सविता जी का कहना है कि अगर शहरी क्षेत्र में हर दुकानदार व प्रतिष्ठान संचालक संस्था के समक्ष ऐसे ही पानी की व्यवस्था कर ले तो शहर में पशुओं एवं पक्षियों की पेयजल समस्या को खत्म कर सकते है जिस प्रकार पक्षी होकर जटायु ने कभी माता सीता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे ठीक उसी प्रकार हम लोग भी पक्षियों के लिए यह पहल कर उनके इस कर्ज को उतारने में मददगार साबित हो सकते है। रिपोर्ट- जितेंद्र सविता